Home अभी-अभी दो सदस्यों नें पंचायत मित्र से शपथ लेने से किया इनकार।

दो सदस्यों नें पंचायत मित्र से शपथ लेने से किया इनकार।

0

बाराबंकी। बंकी विकास खंड की ग्राम पंचायत संदौली उमरपुर के प्राथमिक विद्यालय में पंचायत मित्र प्रेम नारायन ने ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई। पंचायत मित्र द्वारा शपथ दिलाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। चर्चा यह भी है कि दो सदस्यों ने पंचायत मित्र से शपथ लेने से नाराज होकर शपथ कार्यक्रम में शामिल होने का बहिष्कार किया है। सवाल यह है कि प्रधान ग्राम पंचायत का मुखिया होता है, उसके अधीनस्थ द्वारा शपथ ग्रहण कराया जाना कितना उचित और विधि सम्मत है? एक समाचार पत्र से बातचीत में पंचायत मित्र ने शपथ दिलाया जाना स्वीकार किया है। पंचायत मित्र द्वारा शपथ ग्रहण करने वालों में ग्राम प्रधान राजेश्वरी व ग्राम पंचायत सदस्य राम कुमार, राम प्रकाश, सुनील, अनीता, अलाउद्दीन, फतेह बहादुर, मनीष कुमार, मेवालाल, सूफिया बानो, अफरोज जहाँ, लक्ष्मण प्रसाद, सुरजा देवी, शिव सहाय थे। बताया जाता है कि पंचायत सदस्य उर्मिला देवी व रंजीत ने पंचायत मित्र से शपथ ग्रहण करने से इंकार कर दिया। इस बाबत संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी बंकी अनूप कुमार सिंह से बात की तो बताया कि सभी पंचायतों में सकुशल ऑनलाइन शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। जब सन्दौली ग्राम में पंचायत मित्र द्वारा शपथ का कराये जाने की बात उठायी तो सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लिखित शिकायत पर जांच करायी जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version