
लखनऊ: थाना काकोरी क्षेत्र में उप निरीक्षक विनीत सिंह टीम के साथ रात्रि में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक स्कूटी पर सवार होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस लेन मोहान रोड की तरफ से बड़ागांव की ओर आ रहे हैं जो कि किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत बड़ागांव अंडरपास के पास पहुंच घेराबंदी करके स्कूटी एक्टिवा के साथ अभियुक्त को पकड़ लिया।
पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि मेरा नाम उधव यादव पुत्र स्वर्गीय राधेलाल बताया जोकि कटिंगरा काकोरी जनपद लखनऊ का निवासी है।
पुलिस ने जब अभियुक्त उधव यादव की जमा तलाशी ली तो पैंट की कमर में अवैध देसी तमंचा व जेब से 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ की गई तो माफी मांगते हुए बताया की साहब स्कूटी पर पड़ा हुआ नंबर यूपी 32 एचएम 5430 इस स्कूटी का नहीं है।
थाना उपनिरीक्षक द्वारा स्कूटी का नंबर यूपी 32 एचएम 5430 को ई चालान पेपर डालकर देखा तो ये नंबर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर अंकित है। तो वही स्कूटी का असली नंबर पता करने के लिए स्कूटी का इंजन व चेचिस नंबर चेक किया गया तब जाकर स्कूटी का असली नंबर का पता चला।
पुलिस ने उदव यादव को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर दी गई।