
कोतवाली चिनहट पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर चोरो को गिरफ्तार किया, चांदी के जेवरात नकदी आदि सामान बरामद।
लखनऊ में आए दिन हो रही चोरी व डकैती के मामले को लेकर जहां पुलिस प्रशासन को यह चोर चुनौती देते नजर आ रहे थे। तो वही 21 सितंबर 2020 को महानगरीय क्षेत्र लखनऊ थाना पारा, चिनहट आशियाना, विभूति खंड, पीजीआई मड़ियाओं, इंदिरा नगर, गाजीपुर व लखनऊ के आसपास के जनपदों में चोरी/ नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले शातिर नकबजन एवं डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियोगो का अनावरण किया गया!
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सुश्री चारू निगम के निर्देश तथा उप पुलिस आयुक्त पूर्वी श्री अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खंड श्री स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट श्री धनंजय पांडे की टीम द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2020 को थाना चिनहट में ग्राम हरदा से खेड़ा नहर पुलिया के पास से डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अभियुक्त १ मनीष सोनी उर्फ चप्पू पुत्र सुंदर लाल सोनी निकट जलालपुर फाटक राम विहार कॉलोनी राजाजीपुरम तालकटोरा लखनऊ उम्र लगभग 28 वर्ष, २ दुर्गेश कुमार पुत्र मोहन स्वामी निकट रामलीला मैदान प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के सामने बुद्धेश्वर थाना पारा लखनऊ उम्र 20 वर्ष, ३ किशन परिहार पुत्र लक्ष्मण परिहार निवासी सूर्या नगर क्रॉसिंग लखनऊ मॉडर्न स्कूल के सामने पारा लखनऊ उम्र 45 वर्ष, ४ बाबू उर्फ अरुण गुरंग पुत्र अशोक गुरंग निवासी 353/2 क ब्लॉक के राजाजीपुरम लाइन खेड़ा तालकटोरा लखनऊ उम्र 23 वर्ष, ५ राजीव कुमार सोनी उर्फ राजन पुत्र विजय कुमार वर्मा निवासी जयप्रकाश नगर आलमबाग निकट एकेडी स्कूल आलमबाग लखनऊ उम्र 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से नकबजनी/चोरी किए गए चांदी के जेवरात व मो.सा. मोबाइल फोन आला नकब, पिट्ठू बैग, सलाई रिंग बरामद किया गया। पूछताछ से यह भी बताया हम लोग लखनऊ व विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत घरों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं जिसमें मिले जेवरात व पैसे से अपना खर्चा चलाते हैं गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई है।