
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि ग्रामीण मार्गों के सुधार का तीव्र गति से अभियान चलाया जाय। उन्होने कहा कि जहां भी मार्गों के अनुरक्षण की आवश्यकता है, तत्काल अनुरक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। श्री मौर्य आज अपने सरकारी आवास 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने विभाग में उपलब्ध धनराशि के अवमुक्त किये जाने व अवमुक्त के सापेक्ष व्यय की स्थितियों की जानकारी हासिल करते हुये कहा कि जो धनराशि अवमुक्त की गयी है उसे शीघ्र से शीघ्र सम्बन्धित परियोजनाओं पर व्यय करते हुये निर्धारित मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि जिन कार्यों के लिये धनराशि अभी अवमुक्त किया जाना बाकी है, उन्हे वह धनराशि भी तत्काल अवमुक्त कर दी जाय। उन्होने कहा कि इंजीनियर्स-डे पर विभाग के उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अभियन्ताओं व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यों में लापरवाही, हीलाहवाली व अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जायेगा।