Home ब्रेकिंग न्यूज़ थाना काकोरी द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश तीन शातिर...

थाना काकोरी द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश तीन शातिर चोर गिरफ्तार।

0

थाना काकोरी व डीजीपी दक्षिणी व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की 09 अदर मोटरसाइकिल 02 अदर अवैध तमंचा मय जिओ 3 आदत जिंदा कारतूस बरामद

आज दिनांक 09/09/2020 को श्री रईस अख्तर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ एवं श्री एस एम कासिम आबिदी सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह थाना काकोरी के नेतृत्व में वांछित वारंटी व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 0371 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 09 आदद मोटरसाइकिल 1 व आदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 2आदद जिंदा कारतूस 315 बोर 1व आदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर मय एक आदद जिंदा कारतूस 12 बोर को बरामद किया गया

थाना क्षेत्र काकोरी में प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह मय हमराह थाना हाजा से रवाना होकर देखरेख शांति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन करते हुए चाकोली मोड़ तिराहा पर उपस्थित थे जहां पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के सर्विलांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक श्री योगेंद्र सिंह में कांस्टेबल मनजीत व कांस्टेबल सुनील की उपस्थित आए जहां आपस में बातचीत के दौरान मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि तीन व्यक्ति जो मो0 सा0 चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं तथा आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी करके पुलिस को धोखा देने के उद्देश्य से उनका नंबर बदलकर ग्राहकों को बिना उनकी जानकारी के कागज बनवा देने का लालच देकर कम दामों में बेच देते हैं इस समय जोड़ी के 09 मोटरसाइकिल के साथ t.s. मिश्रा हॉस्पिटल के सामने से बलिया खेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब 300 मीटर आगे प्लाट की बाउंड्री के पास खड़े हैं तथा उसी बाउंड्री के अंदर चोरी की मोटरसाइकिलें छिपा कर रखे हैं यदि जल्दी किया जाए तो वह पकड़े जा सकते हैं किस सूचना पर विश्वास कर मय उक्त फोर्स के मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे तो वहां वही तीनों व्यक्ति खड़े मिले जो पुलिस को देखकर भागने को हुए की एक बारगी दवीस देकर उपरोक्त लोगों को हिरासत पुलिस में लिया गया जिनकी जामा तलाशी से अभियुक्त अनवर के कब्जे से 1 आदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त शाहरुख के कब्जे से 1 आदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर मय एक आदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ कड़ाई से पूछताछ में पकड़े गए तीनों अभियुक्तको नेपाल की ही बाउंड्री के अंदर सिपाही हुई चोरी की 09 मोटरसाइकिल बरामद कराई इन मोटरसाइकिल के बारे में कड़ाई से पूछने पर इन्हें जनपद लखनऊ के मालवा मलिहाबाद व जनपद हरदोई के संडीला व जनपद उन्नाव के हसनगंज व अन्य जनपदों से चोरी करना बताया व पुलिस को धोखा देने की नियत से इनका नंबर प्लेट भी बदलकर उन्हें लोगों को कम दामों में वह गाड़ी का कागज बनवा कर देने का झूठा आश्वासन के साथ बेच देने की बात बताई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version