बहराइच। खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम, बहराइच द्वारा आयोजित 02 दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग, बालक/बालिका तैराकी, बालक ताइक्वाण्डों, बालक फुटबाल, बालक तीरन्दाजी एवं बालक हॉकी खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 02 दिवसीय प्रतियोगिता 29 सितम्बर 2024 को समापन होगा।
इस अवसर पर सांसद के प्रतिनिधि भूषण जी, उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार धानुक व अनुपमा धानुक, जीवन रक्षक रोहित सिंह, राकेश पासवान, मो. आरिफ, मनीष कुमार बघेल, विनोद कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक वीरेन्द्र पाल सिंह, कुशुमेन्द्र सिंह राणा, विनोद कुमार यादव, सन्तोष कुमार सिंह, दिलीप वर्मा, गोविन्द सिंह चौहान, मनीष सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैया सिंह, राजेश जायसवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में क्रीड़ाधिकारी ने सभी सभी अतिथि का आभार ज्ञापित किया।
सांसद बहराइच ने किया 02 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Advertisement
Advertisement
Advertisement