लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में हिन्दी फीचर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग में विद्यार्थियों के द्वारा फीचर लेखन के माध्यम से हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फीचर लेखन में प्रथम पुरस्कार खुशी तिवारी, द्वितीय पुरस्कार आरती शुक्ला और तृतीय पुरुस्कार मेहर जमाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक एवं विषय प्रभारी डॉ रुचिता सूजय चौधरी ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी भारत की एकता की मजबूत कड़ी है। हिंदी को सिर्फ भाषा नहीं कहा जा सकता है ब्लकि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यह हम भारतवासियों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है। वहीं इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ शचीन्द्रनाथ शेखर ने कहा कि हिन्दी हमारी पहचान का मजबूत आधार है। इसको सिर्फ भाषा के रूप में देखना बहुत ही छोटा दृष्टिकोण होगा। साथ ही इस अवसर उपस्थित सह-संयोजक डॉ काज़िम रिज़वी ने साझा किया कि हिन्दी हमारे भावों की अभिव्यक्ति है और हमारी मातृ भाषा है। जिस पर हमें गर्व होना चाहिए। प्रतियोगिता में जज के भूमिका में जनसंचार एवम पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी अंजली वर्मा और कोमल केसरवानी रहीं। प्रतियोगिता के दौरान सुश्री चितवन मिश्रा, मोहसिन हैदर सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भाषा विश्वविद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस
Advertisement
Advertisement
Advertisement