बहराइच । आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, इकोनॉमिक्स अफेयर, भारत सरकार आलोक तिवारी ने जनपद बहराइच के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा पूर्व में स्वीकृत धनराशि से कृषि विज्ञान केन्द्र में निर्माणाधीन हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट, मशरूम स्पान उत्पादन एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम निर्माण खण्ड-4 बहराइच के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि निर्माणाधीन मशरूम स्पान उत्पादन एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृत लागत रू. 95.25 लाख तथा किसान प्रशिक्षण केन्द्र की लागत रू. 17.10 लाख निर्धारित है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि निर्माण कार्य को माह दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
नोडल अधिकारी श्री तिवारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
Advertisement
Advertisement
Advertisement