बहराइच । आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, इकोनॉमिक्स अफेयर, भारत सरकार आलोक तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक जनपद/विकास खण्ड कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, मूलभूत संरचना, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन इत्यादि सूचकांको में अर्जित की गई उपलब्धियों पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को आहवान किया पूर्व की भांति ही टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद को प्रदेश के अग्रणी जिलों में स्थान दिलाने का प्रयास करें। श्री तिवारी ने अधिकारियों को आहवान किया कि आकांक्षी जनपद व ब्लाक के विकास के लिए बेहतर रोडमैप तैयार कर उसे निर्धारित समयावधि में क्रियान्वित की करें।
नोडल अधिकारी श्री तिवारी ने जिले के अधिकारियों को सुझाव दिया कि जिले में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराया जाय तथा ड्राप आउट बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम वलाकर उन्हें शिक्षित किया जाय। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों को नेट सुविधा से सुसज्जित किया जाय ताकि ग्राम के पंचायत सचिवालय पूरी क्षमता के साथ आमजन को सेवाएं प्रदान कर सकें। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों तथा परीक्षाफल का परीक्षण करा लिया जाय ताकि शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन हो सके। श्री तिवारी ने कहा कि आकांक्षी के विकास में जहां भी उनके सहयोग की आवश्यकता हो निःसंकोच उनके संज्ञान में लाया जाय ताकि वे अपने स्तर पर भारत सरकार में प्रयास कर सकें।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में अर्जित की गई उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, डीसी मनरेगा सतीश पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement