बहराइच । प्रदेश में बढ़ती आबादी को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम खरीफ 2024 के अन्तर्गत ब्लाक पयागपुर मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं सदस्य जिला पंचायत समय प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में तथा ब्लाक रिसिया में बीडीओ रिसिया सुरेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पयागपुर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कृषकों का आहवान किया कि उत्पादन लागत कमी लाने तथा कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिये आधुनिक कृषि यन्त्रों एवं प्रमाणित बीजों का उपयोग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए हमें कृषि वैज्ञानिकों के सुझावों पर भी अमल करना होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार राजभर ने किसानों को जैविक खेती करने तथा फसलों में लगने वाले कीटों एवं रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।
उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह ने विभाग द्वारा संचालित फ्लेक्सी योजनाओं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पराली प्रबन्धन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कं.लि. के प्रतिनिधि मुन्ना लाल वर्मा ने किसानों को मशरूम की खेती के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार पयागपुर ओम प्रकाश दुबे, तकनीकी सहायक सुनील कुमार, शेषराम मौर्य व बसन्त कुमार गुप्ता, बीटीएम सुभाष चन्द्र, एटीएम राहुल पाण्डेय व बालचन्द्र सहित क्षेत्रीय किसान, ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
इसी प्रकार ब्लाक रिसिया में बीडीओ रिसिया की अध्यक्षता में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आसन्न रबी सीज़न के लिए लाही, सरसों, मसूर, गेहूं आदि फसलों के लिए खेत की तैयारी तथा बुआई के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। गोष्ठी के दौरान कृषकों को खरीफ फसलों में लगने वाले कीटों एवं रोगों से सुरक्षा एवं अन्नभंडारण आदि के सम्बन्ध में भी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अन्त में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्र, कृषि वैज्ञानिक डॉ. राम लखन प्रजापति, डॉ. नंदन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी, भाजपा माडल प्रभारी विश्वनाथ श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
पयागपुर एवं रिसिया में आयोजित हुआ कृषक जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement
Advertisement
Advertisement