जनपद सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

0
54
Advertisement

बहराइच । में उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल्पीपारा कालोनी स्थित आफीसर्स फील्ड हॉस्टल में जनपद सिंचाई बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अवैध अतिक्रमण को हटाने, कृषकों को पर्याप्त सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने, बन्द/खराब पड़े नलकूपों को दुरूस्त कराने, विद्युत, नलकूप, भूमि संरक्षण विभाग से सम्बन्धित आख्या का निस्तारण किया गया।
नलकूप विभाग को निर्देश दिया गया कि विद्युत एवं यांत्रिक दोष से बन्द नलकूपों को शीघ्र ठीक कराकर उन्हें क्रियाशील किया जाय। विभागीय भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्ज़ों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि मोतीपुर कालोनी में अवैध कब्जा धारकों को नोटिस भेजने की कार्यवाही की जाय तथा सरयू लिंक चैनल को भी अतिक्रमण से मुक्त किया जाय। बाढ़ खण्ड को निर्देश दिया गया कि समस्त तटबन्धों की सघन निगरानी की जाय। उपाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा सिंचाई विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने एवं कृषकों को प्रयाप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देष दिये गये। बैठक में सम्बन्धित अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here